रुद्रपुर. जिले में कप्तान ने कई उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं। बुधवार को जारी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के जारी आदेशानुसार उपनिरीक्षक होशियार सिंह का स्थानांतरण प्रभारी चौकी बाजार (खटीमा) से प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा बाजपुर किया गया है. उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा बाजपुर से प्रभारी चोकी बाजार (खटीमा) बनाया गया है. उपनिरीक्षक अशोक काण्डपाल प्रभारी चौकी शक्तिफार्म से थाना सितारगंज, उपनिरीक्षक संजीत कुमार थाना सितारगंज से प्रभारी चौकी शक्तिफार्म, उपनिरीक्षक अशोक कुमार द्वितीय पुलिस लाईन से थाना रुद्रपुर किया गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने को भी कहा गया है.