– इंडियन आइडल में अपनी अलग पहचान बना चुके पवनदीप राजन सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं. पवनदीप के समर्थन में सीएम रावत ने एक वीडियो भी जारी किया है. पवनदीप के समर्थन में राज्य के लोगों से वोटों की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारी देवभूमि उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल में अपनी गायकी के दम पर न सिर्फ प्रदेश वासियों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से पवनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि, अधिक से अधिक संख्या में पवनदीप को वोट और सपोर्ट कर उन्हें विजेता बनाएं।
– उत्तराखंड सूबे के नौजवान कैप्टन अक्षय रस्तोगी इस साल राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई देंगे। कैप्टन अक्षय रस्तोगी थलसेना के इन्फेन्ट्री काम्बेड व्हीकल ‘सारथ’ को संचालित करते हुए दिखाई देंगे। कैप्टन अक्षय रस्तोगी OTA चेन्नई से 2016 में पास आउट होकर सेना में अफसर बने थे. और इस समय वह पंजाब के संगरूर में तैनात हैं.
-प्रदेश सरकार के लिए कुंभ का आयोजन अब हाईकोर्ट के रुख पर भी निर्भर करेगा। जिसके बाद कुंभ का आयोजन अब पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। हाईकोर्ट ने कुंभ के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार से कहा था कि, केंद्र से गाइडलाइन जारी करवाए. केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है और प्रदेश सरकार को श्रद्धालुओं का पंजीकरण कराने और आरटीपीसीआर टेस्ट करवाकर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को ही कुंभ में शामिल होने को कहा है. अब प्रदेश सरकार की ओर से हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा। कोर्ट के रुख के बाद ही तय होगा कि सरकार का अगला कदम क्या होगा।
– वनभूलपुरा नई बस्ती में सोमवार सुबह एक सफाईकर्मी के साथ मारपीट हो गई। मारपीट मे लाठी डंडों और चैन का उपयोग किया गया है। जिसमें स्थानीय निवासी नईम और उसके साथी ने सफाई कर्मचारी राजेश को बुरी तरह पीटा है. जिससे राजेश के शरीर पर जख्म के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. सफाई कर्मी राजेश ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है. घटना से गुस्साए लोगों ने बाद में वनभूलपुरा थाने का घेराव भी किया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-उत्तराखंड में सोमवार शाम पुलिस महकमे के बड़े तबादले हुए. जिसके बाद तुरंत बाद राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात 7 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कुंभ मेला 2021 में किया गया है. हल्द्वानी का एडिशनल एसपी जहां जगदीश चंद्र को बनाया गया है तो वही देवेंद्र पिंचा को भी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध नैनीताल बनाया गया है।
– G.B.Pant University of Agriculture & Technology के वैज्ञानिकों को गेंहू के उत्पादन में बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस सफलता के बाद हाल में ही जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने एक नई परियोजना को भी मंजूरी दी है। जीबी पंत विश्विद्यालय के प्रो. संदीप कुमार के नेतृत्व में विज्ञानियों की टीम पिछले 10 साल से शोध कर रही थी. इस टीम ने आयरनयुक्त गेहूं की उन्नत प्रजाति विकसित की है. सामान्य गेंहू में अब आयरन प्रति किलोग्राम 60 पीपीएम तक पहुँच गया है. इससे पहले सामान्य गेंहू में प्रति किलोग्राम 30 PPM आयरन पाया जाता है.
– देहरादून के अनुराग रमोला को कला और शिल्प के क्षेत्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है। अनुराग देहरादून के एक नवोदित कलाकार हैं। वे अब तक जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 235 से अधिक अवाॅर्ड्स और सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
– हल्द्वानी में मोटहल्दु के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है. जिसका उद्घाटन सोमवार को सीएमओ भागीरथी जोशी और क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुमका ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। स्वास्थ्य केंद्र में पहला टीका प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे को लगाया गया.
– अल्मोड़ा ज़िले की स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते बीते दिनों एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को चौघानपाटा के गांधीपार्क में धरना दिया। इस दौरान शहर भर में आक्रोश रैली निकाल अस्पताल प्रबंधन और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। गर्भवती महिला की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर्स के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की।
– उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। केदारनाथ मंदिर का परिसर बर्फ की चादर में सिमट गया है. जहां करीब तीन फुट तक बर्फ जमा है. जबकि मंदिर से लेकर केदारपुरी तक दूसरी जगहों पर तीन से सात फुट तक बर्फ जमा है. प्रदेश में फिलहाल दो-तीन दिन मौसम सामान्य रहने की संभावना है। हालांकि, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर के मैदानी इलाकों में घना कोहरा रह सकता है.
-कोरोना वैक्सीन के आने के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है। पिछले 24 घंटों में आठ जिलों में सिर्फ 62 संक्रमित मरीज मिले हैं। और चार मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 95702 हो गई है। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमितों की तायदाद 13 रही.
– लालकुआं में सोमवार को कृषि कानून के विरोध में रेली निकाली। अखिल भारतीय किसान महासभा ने इस किसान रैली का आयोजन किया। रैली दीपक बोस भवन कार रोड बिंदुखत्ता से शुरू हुई. रैली की शुरुआत में किसान आंदोलन के शहीदों के लिए एक मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. रैली में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
– हल्द्वानी के गौलापार में नेशनल एसोशिएशन फाॅर द ब्लाइन्ड केन्द्र में जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिब्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदाता दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने मतदाता जागरूकता सम्बन्धित गीत, नुकड नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। जिलाधिकारी बंसल ने सुन्दर मतदाता गीत गाने पर सौरभ आर्य को 5000 रूपये दिए। और मतदाता जागरूकता भाषण पर प्रकाश को 2500 रूपये का नकद पुरस्कार भी दिया।
– दमुवादूँगा के डॉ बी आर आंबेडकर आदर्श विद्यालय की संस्था के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने डॉ आंबेडकर आदर्श विद्यालय को वित्तपोषित अनुदान सूची में शामिल किए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्र संख्या 350 है। विद्यालय को विधायक, सांसद और जनसहयोग के माध्यम से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की स्कूल के विद्यार्थी निर्धन परिवार से आते हैं।
– चुनाव को लेकर नेताओं में ज़ोरशोर से तैयारियां शुरू हो गई है. 28 जनवरी को मुखानी के एक बैंक्वेट हाल चुनावी गाना लॉच किया जायेगा। जिसमे हरीश रावत के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद रहेंगे। पूर्व सीएम व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के लिए इस गाने को कुमाऊं की प्रसिद्ध लोकगायक माया उपाध्याय ने गाना तैयार किया है. इससे पहले भी एनडी तिवारी सरकार में लोकगायक नरेंद्र नेगी का गाया गाना खूब सुर्खियों में रहा था। वहीं पिछले चुनाव में युवा गायक पवनदीप राजन ने पिथौरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर के लिए चुनावी गीत तैयार किया था।
– नगर निगम हल्द्वानी ने हाउस और स्वच्छता टेक्स जमा करने की अंतिम तारिख 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. कोविड-19 को देखते हुए नगर निगम ने 25 फीसदी छूट के साथ टैक्स जमा करने की सुविधा दी है। इससे नए वार्डों के करीब पांच हजार व्यावसायियों को राहत मिलेगी। इससे निगम को सालाना एक करोड़ से अधिक की आय होगी। हल्द्वानी ब्लाक के 36 गांवों के निगम का हिस्सा बनने के बाद 27 नए वार्ड बनाये गए थे.
– रामपुर से काठगोदाम एनएच 109 का चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है. यह सड़क कार्य पिछले 2 साल से रुका हुआ था. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिला अधिकारी सविन बंसल ने निर्देश दिए हैं कि, आने वाली 15 फरवरी से हर हाल में हाईवे निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
– 27 जनवरी को मुख्यमंत्री रावत अल्मोड़ा दौरे पर आ रहे हैं, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरक्षण किया, साथ ही कार्यकर्ताओं को तैयारी पूरी करने के दिशा निर्देश दिए।
– 26 जनवरी को लेकर देश के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस वर्ष देश अपना 72 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है. कोरोना महामारी के बाद लोगों में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह तो देखने को मिल रहा है। लेकिन इस साल स्कूल न खुलने के कारण गणतंत्र दिवस की खरीदारी पर रौनक कम दिखाई दे रही है. 26 जनवरी के अवसर पर झंडे और देशभक्ति से जुड़े बाकी सामान बेचने वाले व्यापारियों में भी निराशा देखी जा रही है।
– नैनीताल जिले में 31 जनवरी को पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा। जिसमें करीब 1.18 लाख बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा का कहना का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की वजह से पल्स पोलियो को आगे बढ़ाया गया था।