भवाली. मल्ला रामगढ़ से दो किमी दूर टाइगर टॉप में ग्रेट बारबेट प्रजाति की 25 से अधिक चिड़िया अचानक मर गई। एक महीने से लगातार मर रही चिड़ियों किसी बीमारी होने का खतरा बन सकता हैं। लेकिन अभी तक इस इलाके के लोगों को इस बारे में जानकरी तक नहीं है. सामाजिक कार्यकर्ता चेतन दर्मवाल ने बताया कि वह टाइगर टॉप की तरफ घूमने निकले थे. रास्ते में कई जगह 25 से अधिक ग्रेट बारबेट प्रजाति की चिड़ियां मरी थी। अचानक इतनी चिड़ियों के मरने से हड़कंप मच गया है. लोगों को शक है कि ये कहीं किसी बीमारी के चलते मरी है. लेकिन इस बारे कोई पुख्ता जवाब नहीं मिल पाया है.
रामगढ़ बोहराकोट ग्राम प्रधान बसंत साह ने बताया कि गाँव से ऊपर होने के चलते चिड़ियाँ मरने की जानकारी नहीं मिल पाई है। वह विभाग से बात कर जल्द आगे कार्रवाई करने को कहा जाएगा। वहीं वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि चिड़ियां मरने की जानकारी नहीं थी। जल्द मौके पर टीम को भेजकर चिड़ियों को देखा जाएगा।
