हल्द्वानी. एमबीपीजी महाविद्यालय में गुरुवार को कॉलेज परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान ने छात्र नेताओं सहित अन्य विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी ने परिसर को साफ़ रखने का संकल्प लिया। छात्र नेता नाज़िम अंसारी ने कहा कि कोरोना काल चल रह है. ऐसे में परिसर को साफ़ रखना कॉलेज प्रशासन का ज़िम्मेदारी है. लेकिन महाविद्यालय की ओर से अनदेखी की जा रही है. जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है. अयाज़ अंसारी ने कहा कि कॉलेज खुलने के बाद से साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसी को देखते हुए छात्रों ने सफाई की ज़िम्मेदारी उठाई है. सफाई अभियान में छात्र नेता NSUI नाज़िम अंसारी, अज़हर मालिक, अयाज़ अंसारी, निहित नेगी, संजय जोशी, अमन अल्वी रेखा आदि अन्य छात्र शामिल रहे.
