शनिवार को हल्द्वानी के हीरानगर स्थित गोलू मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया. आयोजन में पुरोहित डॉ. कैलाश चंद्र भट्ट ने पूरे विधि विधान के साथ सुंदरकांड का संचालन किया। पुरोहित डॉ. भट्ट ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से हमारे उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा का निर्वहन होता है और साथ ही आने वाली पीढ़ी को हमारे संस्कारों और देवभूमि मैं वास करने वाले देवी देवताओं के बारे में सही और सटीक ज्ञान प्राप्त होता है।
