हल्दुचौड. डूंगरपुर के शिव मंदिर में बुधवार को श्री रामचरितमानस पाठ के सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पूर्व ग्राम प्रधान बी.ड़ी खोलिया लक्ष्मी खोलिया ने किया। सुंदरकांड का पाठ हनुमान भक्त पंडित रमेश कोटिया लीलाधर भट्ट ने किया। इससे पूर्व ज्योतिषाचार्य पंडित त्रिभुवन उप्रेती ने वैदिक मंत्रोच्चार कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया तथा लोकमंगल की कामना की. कार्यक्रम के बाद माघ मास की खिचड़ी प्रसाद का भी आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्य रुप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, मंडी समिति पूर्व चेयरमैन सुमित हृदेश, लालकुआं विधानसभा प्रभारी राजीव चंद्र, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, कांग्रेस प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल, इंटक नेता नंदकिशोर कपिल, किसान नेता रमेश तिवारी, दुख संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, हल्दुचौड ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश दुमका, उमेश कबड़वाल, महेश कबडाल, गोपाल अधिकारी, डॉक्टर बालम बिष्ट, नंदन चौहान, उमेश फुलारा, जॉनी भाई, पानदेव कबड़वाल, मोहन दुर्गापाल, कमल तिवारी, लकी दुमका, त्रिलोक सिंह, मंटू, हरीश सुयाल, हरेंद्र असगोला, हल्दूचौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष चंदू खोलिया, गोपाल भट्ट, रिंपी बिष्ट, भुवन बमेटा, किशन तिवारी, कैलाश बमेटा, समेत क्षेत्र के तमाम धर्म प्रेमी जनता प्रसाद ग्रहण किया।
