उत्तराखंड के चमोली में आई भयंकर तबाही से आज हर कोई दुखी है। इस घटना में कई लोग अपने परिजनों को हमेशा के लिये अलविदा कह चुके है। इसी बीच तपोवन सुरंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां टनल में जमा हुए मलबे में 5 दिनों तक जिंदा लोगों के फंसे रहने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग 12 फरवरी तक टनल में फंसे रहे। इस बात की जानकारी शवों का पोस्टमॉर्टम करने वाले एडिशनल सीएमओ ने दी है।
आपको बता दे कि हादसे के बाद ग्लेशियरों का अध्ययन शुरू हो गया है। सूचना मिल रही है कि वैज्ञानिक ग्लेशियरों को लेकर अलग-अलग तरीके से अध्ययन कर रहे है। वैज्ञानिकों के अनुसार ग्लेशियर के साथ पूरे क्षेत्र का अध्ययन किया जा रहा है। ताकि भविष्य में इस तरह की आपदाओं से बचा जा सके। बताया जा रहा है कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बचाव के लिए एक गाइडलाइन तैयार की है। जिसमें विदेशी एजेंसियों द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहायता करने की बात कही गई है।