हल्द्वानी में आज चंबल पुल चौराहे के पास एक नये जिम के निर्माण कार्य की शुरूआत की गई है। शहर के इस पहले ओपन जिम के निर्माण कार्य का शिलान्यास भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने किया है। बताया जा रहा है कि यह जिम करीबन 53 लाख 73 हजार की धनराशि की लागत से तैसार किया जायेगा। अब इस ओपन जिम के खुलने से हल्द्वानी के लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश मिलेगा।

शिलान्यस के मौके पर मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला ने कहा लोगों में सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य होता है। इसलिये सेहत के प्रति सभी को फिक्रमंद होने की जरूरत है। उन्होने बताया कि वर्तमान में लोगों में जिम जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कुछ लोग पैसे के अभाव के कारण भी जिम नहीं जा पाते। ऐसे लोगों के लिए नगर निगम ओपन जिम बनाने जा रहा है। ऐसे में नगर निगम शहर के 14 पार्को को ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित कर रहा है। शिलान्यस के दौरान सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान, पार्षद डूंगर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।