हल्द्वानी के इंद्रा नगर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रेलवे विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. मामला तब बढ़ा जब आज सुबह रेलवे प्रशासन और पुलिस प्रशासन हल्द्वानी के पुराने वार्ड 14 में नोटिस चस्पा करने पहुंचा। सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किये जाने का विरोध करने लगे. विरोध ज़्यादा बढ़ता देख भारी पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
होली पर्व के बाद आज बनभूलपुरा पुलिस प्रशासन , रेलवे सुरक्षा बल एवं अन्य रेलवे विभाग की टीम ने गुरुवार को अचानक पुराने वार्ड नंबर 14 में जाकर 553 लोगों के नाम का नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है. इस कार्रवाई से यह मामला एक बार फिर गरमा गया है.
बड़ी बात इस मामले देखने को ये मिली कि रेलवे के आला अधिकारी इस सम्बन्ध में बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारी बयान देने से बचते रहे. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पीपी एक्ट में रेलवे को हर घर पर जाकर के नोटिस देना चाहिए, लेकिन रेलवे को खुद नहीं पता कि किसका घर कहां है. बस ऐसे ही बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर दे रही है.