आज एक क्षेत्र में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। दरअसल एक इलाके में परीक्षा देने आई छात्रा ने चार साल बाद मिले अपने प्रेमी से फौरन शादी कर ली। मामला बिहार के कटिहार क्षेत्र का है, जहा गांव की एक गौरा नाम की युवती परीक्षा के लिये परीक्षा केन्द्र गई थी। लेकिन इसी बीच युवति की अपने चार साल गायब प्रेमी से मुलाकात हो गई। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। इसी बीच युवती के साथ आये उसके परिजन भी इस घटना को देखकर दंग रह गये।
और उन्होने युवक और युवती को खूब फटकार लगाई। जिसके बाद क्षेत्र में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंकर युवक-युवती को समझाया। युवक-युवती द्वारा पुलिस की ना सुनी जाने पर पुलिस प्रेमी को थाने ले जाने लगी। लेकिन इस बात पर प्रेमिका ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया और प्रेमिका प्रेमी से शादी नहीं होने पर आत्महत्या की धमकी देने लगी। इसके बाद पुलिस दोनों को मनिहारी थाना ले आई। वहां भी खूब ड्रामा हुआ। खूब डाट-फटकार व समझाये जाने के बावजूद भी ना मानने पर पुलिस ने वहीं पास के मंदिर में दोनों की शादी करा दी और उन्हें छोड़ दिया। शादी के बाद युवती ने बताया कि 4 साल पहले एक अनजान नंबर से आए कॉल के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी और दोनों प्यार में पड़ गए थे। फिलहाल युवक-युवती शादी को लेकर आक्रोशित घरवालों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।