हल्द्वानी. एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी हमले में शहीद जवानों की दूसरी पुण्यतिथि पर शहीद पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के मार्गदर्शक खेमराज साहू और एक्टर साहिल राज ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. क्योंकि हम अपने भारत देश में इसलिए सुरक्षित हैं, क्योंकि हमारी भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित कर रखा है.

इस दौरान शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार, मार्गदर्शक महेश साहू, खेमराज साहू, नन्दकिशोर नन्दू, राहुल गुप्ता, रोहित देव, रितिक साहू, साहिल, राज, कमल गुप्ता, मनोज कुमार, चम्पा भगत, उमाकांत, मनीष साहू, हेम सुयाल, पूरन सिंह मेहरा, प्रभाकर आर्या, दीपक प्रजापति, गोविन्द मिस्त्री, लक्ष्मी वार्ष्णेय, संदीप यादव, सूरज कुमार, सूरज मिस्त्री, सुशील राय आदि लोग उपस्थित रहे.