काठगोदाम. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जानिब से काठगोदाम स्थित दरगाह हजरत शेर अली बाबा के आस्ताने पर तिरंगा फैहराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मदरसा अनवारुल कुरान व मदरसा फैजाने खतीबी के बच्चों को मिठाइयां भी बांटी गई.
कोरोना के चलते कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप से किया गया. जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुपालन में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत सह संयोजक हशमत अली अंसारी, दरगाह कमेटी के सदर रफत अली(बाबा), आफताब आलम, अफरोज कमाल( राजा), इरशाद अहमद, अब्दुल हुसैन, शमीम अहमद कासिम अली, शकील ठेकेदार मौअज्जम आदि उपस्थित रहे.
