उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम खराब रहने के आसार हैं. उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में पिछले दो दिन से बर्फबारी का सिलसिला जारी है. फिलहाल शुक्रवार की सुबह के समय बर्फबरी रुक गई। मौसम विभाग की ओर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून और नैनीताल जिले में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। गुरुवार की रात में प्रदेश के अक्सर इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. हालांकि शुक्रवार सुबह से कई इलाकों में हल्की धूप निकली हुई है. लेकिन पहाड़ी इलाके बर्फ से ढके हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल व कई अन्य जिलों में बारिश, ओलावृष्टि व बिजली गिरने की आशंका है। 2200 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी के आसार बताए गये हैं।
सर्दी ने जाते जाते एक बार से कड़ाके की ठण्ड का एहसास करा दिया है. जानकारी के अनुसार पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी में आज मौसम साफ है। लेकिन गुरुवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद धनोल्टी और बुरांशखंडा में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
गुरुवार को बड़ी संख्या में पर्यटक धनोल्टी और बुरांशखंडा में मौसम का लुत्फ उठाते दिखे। बुरांशखंडा में भी बर्फबारी हुई है. जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ़ उठाया है. जौनसार में चकराता पूरी तरह से बर्फ से ढक गया।
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार को मौसम में गुरुवार की तरह ही रहने की संभावना है। बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फ मिल सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट होगी। आपदा प्रबंधन विभाग एवं पुलिस और प्रशासन को सर्तक रहने के लिए कहा गया है।