बिंदुखत्ता में कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, बता दें बीते कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने पांच शराब तस्कर गिरफ्तार किये थे। आज फिर लालकुआं पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 65 अवैध कच्ची शराब के पांउच मरामद किये है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता क्षेत्र के तिवारी नगर, नामक इलाके में छापेमारी अभियान चलाया था।
अभियान के तहत पुलिस को एक तस्कर अपने घर के पीछे शराब बेचता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान हरीश आर्य के नाम से की जा रही है जो बिंदुखत्ता के तिवारी नगर क्षेत्र का रहने वाला है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।