देश में पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है। ऐसे में देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं। उत्तराखंड के भी कई शहरों में पेट्रोल, डीजल के दामों में बेतहासा बढ़ोतरी हो गई है। इसी के चलते रविवार को राजधानी देहरादून में पेट्रोल 89.44 और डीजल 81.61 रूपये के पार हो गया है। वहीं पिथौरागढ़ और चंपावत में भी पेट्रोल की कीमत 90 रुपए पार हो गई है।
इन शहरों के अलावा भी उत्तराखंड के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सीमा पार कर चुकि है। हरिद्वार में पेट्रोल की कीमत 88.89 तो डीजल 81.07 हो गई है, जिसके चलते हरिद्वार में पेट्रोल पंप संचालक शहर के 130 पेट्रोल बंद करने की बात कह रहे है। बात अगर अपने शहर हल्द्वानी की करें तो यहां भी पेट्रोल 89.7 और डीजल 81.07 की दर पर बिक रहा है। वहीं अल्मोड़ा में पेट्रोल की कीमत 89.67 और डीजल 81.83 हो गई है। इसी तरह रानीखेत में भी पेट्रोल, डीजल की दरें 89.68 और 81.80 हो गई है।
जानकारी के अनुसार देश में लगातार पेट्रोल व डीजल के बढ़ रहे दामों से जहां एक तरफ वाहन चालक परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल पंप संचालकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें पड़ने लगी है। उनकी चिंता का कारण पेट्रोल पंप पर लगी मशीनें हैं। उनका कहना है कि पेट्रोल पंपों पर लगी मशीनों की डिस्पले यूनिट में चार डिजिट से ज्यादा नंबर फीड नहीं हो सकते हैं। ऐसे में आखिरी दाम 99.99 रुपये ही फीड किया जा सकता है। ऐसे में अगर पेट्रोल की कीमत 100 के पार होती है, तो पेट्रोल पम्प पर लगी डिस्पले यूनिट में चार से ज्यादा आंकडे फीड नही किये जा सकते।
आपको बता दे कि पेट्रोल पंप पर लगी मशीनों में तीन ऑप्शन होते हैं। पहले ऑप्शन से यह पता चलता है कि आपके वाहन में कितने रुपये का पेट्रोल व डीजल भरा गया है। दूसरे ऑप्शन से पता चलता है कि कितने लीटर पेट्रोल या डीजल पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने डाला है, वहीं तीसरे ऑप्शन में पेट्रोल या डीजल की वर्तमान कीमत का पता चलता है। लेकिन अब कई शहरों में 100 के पार कीमत पहुंचने पर नम्बर फीड नही हो रहे है।