आखिरकार इंतज़ार की घड़ियाँ हुई ख़त्म. ipl 2021 की की नीलामी शुरू हो चुकी है. इस साल होने वाले ipl सत्र में खिलाडियों का हुनर फिर से देखने को मिलेगा। दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेट लीग IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में हुई है. गुरुवार को आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाई है. इस नीलामी में 298 खिलाड़ियों को चिन्हित किया गया है. फेहरिस्त में करीब 164 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.
फ्रेंचाइजी ने इस नीलामी में गेंदबाजों पर अधिक दांव लगाया है. क्रिस मॉरिस, काइल जेमिसन, कृष्णप्पा गौतम और जाय रिचर्ड्सन सबसे महंगे बिके. मॉरिस 16.25 करोड़, जेमिसन 15 करोड़, गौतम 9.25 करोड़ और रिचर्डसन 14 करोड़ में बिके. इन चार गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजी ने कुल 54.5 करोड़ खर्च किए गए हैं.
सबसे बड़ी बोली क्रिस मॉरिस के लिए लगी है. वो अब तक के आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. वो 16.25 करोड़ में बिके हैं. उन्हें RR ने खरीदा है.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को RCB ने खरीदा है. RCB ने इस खिलाड़ी को 15 करोड़ में खरीदने में सफल रही.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल के लिए लगी है. जिसे RCB ने ख़रीदा है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14.25 करोड़ में खरीदा है. मैक्सवेल को खरीदने के लिए RCB और CSK में आमने सामने थे.
ऑस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज जाय रिचर्ड्सन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की भी बंपर बोली लगी है. उन्हें 5 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है.
खिलाड़ियों की नीलामी में ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली लगाकर अपने खेमे में ले लिया है.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. CSK ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा है. मोईन अली अभी तक RCB की तरफ से खेलते थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी अपनी बोली के दौरान सबको चौंकाया है. इस भारतीय खिलाड़ी को रॉजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. 50 लाख की बेस प्राइस वाले शिवम दुबे को 4.40 करोड़ खरीदा गया है.
इस साल होने वाले ipl में बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन KKR की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। शाकिब को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं बांग्लादेश के मुस्तफीजुर्रहमान को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ में खरीदा है.
डेविड मलान को 1.5 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ में खरीदा है.
फिलहाल अभी नीलामी की बोली जारी है