हल्द्वानी. बुधवार को मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा। जिसमें उत्तराखंड में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर लगाम लगाने की मांग की है.
केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई है जिस कारण बसों का किराया बढ़ा दिया गया है जिसमें आम जनता को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है केंद्र सरकार से गुहार लगाते हुए शीघ्र ही पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग की गई.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल को जी0एस0टी में लागू करें, जिससे पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे उस पर अंकुश लग सके. साथ ही उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार उज्जवल गैस योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटने का काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गरीबों के जेब में डालने का काम कर रही।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बसों का किराया लगातार बढ़ाया जा रहा है. जिस पर आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किराया कम किया जाए. जिससे आम जनता को बसों में सफर करने में आसानी हो सके।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती है तो राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग आने वाले कुछ दिनों में उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
ज्ञापन देने वालों में शशि गुप्ता, पूर्व फौजी भीम सिंह बिष्ट, अजय कश्यप, रिंकी कश्यप, मयंक कुमार, सलीम अहमद, प्रकाश आर्य, मंजू आर्य, लक्ष्मी देवी, सूरज आर्य, रोहित कुमार, गीता पांडे, संजय आर्य, शिवम ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।