हल्द्वानी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय कैडेट कोर विस्तार करने की कवायद की जा रही है। शुक्रवार को मेजर जनरल के जे बाबू और एडीजी एनसीसी डायरेक्टरेट उत्तराखंड ने शेमफोर्ड स्कूल को एनसीसी ध्वज और प्रशस्ति पत्र दिया।
शुक्रवार को मेजर जनरल के जे बाबू ने राष्ट्रीय कैडेट कोर ध्वज स्कूल प्रबंधक दयासागर बिष्ट को और प्रशस्ति पत्र प्रधानाचार्य चंद्रकला अमोला को दिया। इस दौरान कैडेट्स ने जनरल बाबू और ब्रिगेडियर रविंद्र गुरुंग, कर्नल राजेश कौशिक, कर्नल राहुल चौहान और एनसीसी पदाधिकारियों के समक्ष बाधा शो और शूटिंग रेंज शो प्रस्तुत किया।
इस मौके पर जनरल बाबू ने कैडेट्स के समक्ष वासुदेव कुटुंब की भावना को भी उजागर किया। साथ ही उन्होंने कहा वह विद्यालय के डिफेंस सर्विसेज में चयनित प्रथम छात्र की सूचना का इंतजार करेंगे। जिस पर प्रधानाचार्य चंद्रकला अमोला ने भरोसा जताया। जनरल के जे बाबू ने कम समय में विद्यालय की उपलब्धियों, कार्यकलापों, अनुशासन और व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा की. और जयपुर बीसा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस कार्य के लिए प्रबंधक की प्रशंसा भी की.
प्रबंधक दयासागर बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय कैडेट कोर के विस्तार के प्रयासों का और पूरे राज्य में शेमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी को इसके लिए चयनित करने के लिए हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का भी विकास होगा साथ ही राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में विद्यालय एडमिन सूबेदार मेजर बी एस मनराल, डायरेक्टर राजेश बिष्ट, किशोर गहतोड़ी, विनोद खोलिया, स्कूल स्टाफ कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.