हल्द्वानी. तेल की बढ़ती कीमत, रेट कार्ड और इन्सेंटिव की मांग को लेकर हल्द्वानी के जोमैटो राइडर्स हड़ताल पर हैं. शुक्रवार को बुद्ध पार्क में जोमैटो राइडर्स अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे हल्द्वानी और आसपास के इलाके की सेवाएं ठप्प हो गई हैं. हल्द्वानी में जोमैटो के करीब 140 कर्मचारी है.

हड़ताल पर जाने से हल्द्वानी शहर का 20 किलोमीटर का दायरा प्रभावित रहेगा। धरने की अध्यक्षता कर रहे संजय परगांई का कहना है कि तेल के दामों से उनके निजी जीवन में बहुत सी कठिनाईयां आ रही है. सभी राइडर्स तेल की भरपाई भी नहीं कर पा रहे हैं. 12 से 15 घंटे काम करने के बाद भी अपने परिवार की आजीविका का खर्चा नहीं चला पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी को कई बार अवगत कराने के बाद भी किसिस तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि 50 परसेंट रेट कार्ड और 50 परसेंट इंसेंटिव में कंपनी यदि बढ़ोतरी करती है, तो ही सभी राइडर्स काम पर आ सकेंगे। अन्यथा सभी जोमैटो राइडर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
धरना देने वालों में दीपक सिंह, मनोज पलड़िया, पवन कुमार, हरीश सिंह, रोहित कापड़ी, गोपाल अधिकारी, अजय कुमार, वीर सिंह डसीला, हरीश चंद्र, सुमित खत्री, सूरज, चंदन सिंह, भरत सिंह, सनी बिष्ट, गोपाल अधिकारी, सुनील कुमार, रविंद्र, भावेश बिष्ट, पवन सिंह, अमित, उमेश बिष्ट, जितेंद्र परगाई आदि लोग उपस्थित रहे.
Mage puri karo