उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला पलट दिया।अब उत्तराखंड में एक रुपये में नही बल्कि 100 रुपये में पानी का कनेक्शन मिलेगा। तीरथ सरकार ने ग्रामीण और शहरी इलाको में एक समान पानी के कनेक्शन का शुल्क किया है। त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में ग्रामीण इलाकों में एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा था। जबकि शहरों में 3600 रुपये पानी का कनेक्शन दिया जा रहा था। 3600 रुपये पानी का कनेक्शन होने के कारण शहरों के लोग कनेक्शन नहीं ले रहे थे। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने गुरुवार को प्रदेश में शहरी निकायों की बैठक में आदेश दिए।

देहरादून में गुरुवार को नगर निगम मंत्री प्रदेश के शहरी निकायों की बैठक ले रहे हैं। अभी सभी नगर निगम की बैठके चल रही हैं। उसके बाद दूसरे चरण में नगर पालिका और तीसरे चरण में नगर पंचायतों की बैठक होगी। इस दौरान शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि पूरे प्रदेश में पानी के बिल के लिए मीटर लगेंगे। जितना पानी इस्तेमाल करोगे उतना ही शुल्क ही देना होगा। उन्होंने कहा अब फोकट में पानी नहीं दिया जा सकता। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद की कमान सभालने के बाद तीरथ सरकार त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों को लगातार बदलते जा रही है। रावत के इस तरह फैसलें बदलते देख लग रहा है कि त्रिवेंद्र सरकार के फैसलों से तीरथ सिंह रावत ना खुश हैं।