हल्द्वानी. ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारियों ने नगर निगम हल्द्वानी के खिलाफ स्वच्छ कर और व्यावसायिक कर के विरोध में सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और अपना आक्रोश जताया है। ट्रांसपोर्ट नगर दफ्तर परिसर में हुए प्रदर्शन के दौरान ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने कहा कि नगर निगम ने उन्हें विश्वास में लिए बगैर कर लगाने की तैयारी की है जिसका ट्रांसपोर्ट कारोबारी विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कोरोना काल से ट्रांसपोर्ट कारोबार बुरी तरह ठप्प है. और कारोबारी उबर बन नहीं पा रहे हैं. ऐसे में निगम द्वारा टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है. जबकि नगर निगम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर को किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती है. सड़के क्षतिग्रस्त हैं, नालियां चौक और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा अगर नगर निगम जबरन टैक्स वसूली करता है तो ट्रांसपोर्ट कारोबार इसका जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल, पंकज बोहरा, राजेश पुरी, दया किशन शर्मा, दर्शन सिंह खेतवाल, खीमानंद शर्मा, शंकर भटियानी, भूपेंद्र सिंह साहनी, रविंद्र ओबरॉय, पप्पू मिस्त्री, मनजीत सेठी, प्रवीण कांडपाल, ललित मोहन बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे।