हल्द्वानी. डीजल और पेट्रोल के दामों में हुई वृद्धि का विरोध दिन प्रतिदिन हर क्षेत्र में हर इलाके में बढ़ता जा रहा है. रविवार को हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने डीजल पेट्रोल के दामों में हुई वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी और महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल के नेतृत्व में समस्त व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद से ट्रांसपोर्ट कारोबारी आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं. ऐसे में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट में घाटा हो रहा है. तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से पेट्रोलियम पदार्थ जैसे टायर, ट्यूब, स्पेयर पार्ट्स और लुब्रिकेंट्स भी काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में वाहन स्वामियों को गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है और ट्रांसपोर्टर कर्जदार हो गया है.
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से प्रदेश की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स को कम करने की मांग की. जिससे ट्रांसपोर्टरों को राहत मिल सके. इस दौरान सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि अगर तेल के दामों को जल्द कम नहीं किया जाता। तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल, संरक्षक कश्मीरी लाल साहनी, इंद्र कुमार, राजेश पुरी, हाजी नफीस, पंकज बोहरा, महफूज़ सिद्दीकी, रविंद्र सिंह ओबरॉय, दर्शन सिंह खेतवाल, आनंद बिनवाल, श्याम कृष्ण उप्रेती, वीरेंद्र भंडारी, कवलजीत सिंह आदि उपस्थित थे.