उत्तराखंड के बाजपुर में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने सबको दहला दिया। दरअसल एक स्टोन क्रशर के सामने बाइक पर जा रहे तीन युवकों की टक्कर नील गाय से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गये। इस दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने तीनों युवकों को रौंद डाला। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जिसे स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दिन-दहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि बैकाबू हालात पैदा हो गए। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे में मृतक अमन और रोहित रतनपुरा गांव के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक रामनगर स्थित गर्जिया मंदिर जा रहे थे तभी रास्ते में घटना हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके पर फरार है।