प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार होली से पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर सकती है। पहले इस योजना को 2 हेक्टेयर तक की खेती वाले किसानों के लिए शुरू किया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर देश के सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया। इस समय इस योजना में 11.66 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। दिसंबर में 9.64 करोड़ किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया था। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल 2000, 2000 की तीन किस्तों में किसानों को 6000 हजार रुपये देती है। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम दाखिल-खारिज यानी म्यूटेशन होगा। नए नियम के मुताबिक जिन लोगों ने अपने नाम से जमीन का दाखिल-खारिज नहीं कराया है। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना का अब तक 10.75 करोड़ से ज्यादा किसान लाभ उठा रहे हैं। सरकार किसानों के बैंक खातों में अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर चुकी है।