उत्तराखंड में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिये एक अच्छी खबर है। दरअसल राज्य में, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभिन्न पदों पर भर्ती निकालने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आयोग इसी महीने तक सहायक लेखाकार और सचिवालय सुरक्षाकर्मी के पदों पर भर्ती निकालने वाला है। आपको बता दें कि आयोग इसके लिये जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित करने वाला है।

आयोग सचिव कहना है, कि सहायक लेखाकार के 450 पदों और सचिवालय सुरक्षाकर्मी के 30 पदों पर भर्ती निकाल रहा है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगले हफ्ते तक शुरू कर दी जाएगी। वही आयोग सचिव संतोष बडोनी के अनुसार आयोग लंबे अरसे से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए पटवारी पदों और लेखपाल के पदों के पर भी भर्ती निकालने की तैयारी कर रहा है। साथ ही आयोग पुलिस कांस्टेबल के लगभग 1800 पदों व अन्य पर भी जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला है।