चमोली में आपदा को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने यहां आपदा में लापता हुये लोगों को मृत घोषित करने का निर्णय लिया है। इसके लिये उत्तराखंड सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि आपदा में करीब 204 लोगों के लापता होने की खबर है। इनमें से अभी तक 70 शव बरामद किये गये है। जबकि 134 लोग अभी भी लापता है। जिनके लिये पिछले करीब 16 दिनों से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
लेकिन सरकार इन लोगों को अब मृत घोषित कर रही हैं। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है। पत्र में लापता लोगों को म़ृत घोषित करने की बात कही गई है। वहीं सरकार ने लापता लोगों के परिजनों को राहत राशि दिये जाने का भी फैसला लिया है। मुआवजा पाने के लिये लापता लोगों के परिजनों को मिसिंग या मृत्यु होने की नोटरी शपथ पत्र के साथ अपने मूल जिले में रिपोर्ट दर्ज करानी होगी।