हल्द्वानी. उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित कांता बैंक्विट हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट काम करने वाली संस्था वंदे मातरम ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हल्द्वानी नगर के सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह उपस्थित रहे. साथ ही थाल सेवा से जुड़े डी.के मानसेरा ने भी समारोह में शिरकत की है. उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हल्द्वानी इकाई के अध्यक्ष अंकित शाह ने बताया कि यूनियन लगातार पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ती है. और साथ ही हम अपने यूनियन के विस्तार की तरफ भी खासा ध्यान दे रहे हैं.