हल्द्वानी. सामाजिक संस्था वंदे मातरम ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पर्यावरण प्रेमी, जड़ी बूटी विशेषज्ञ मदन सिंह बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी अनुसंधान केन्द्र हल्द्वानी के सहयोग से योगा पार्क हीरानगर में औषधि पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य रहे.
पौधा वितरण कार्यक्रम में काशनी, पारिजात, हरसिंगार, बेल पत्र, निम, अस्वगंधा सहित अन्य पेड़ वितरित किए. इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि ये पेड़ बहुत सी बीमारियों में लाभ पहुंचाते हैं. जिनमें शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, किडनी समस्या, लिवर समस्या, गठिया के लिए उपयोगी, बवासीर, कब्ज को दूर, प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत, हृदय को स्वस्थ रखते हैं. इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह दानू, रविंद्र बिष्ट, भावना आर्य, देवेंद्र सिंह तोलिया, भुवन जोशी, ललित परगाई, चंद्रशेखर पर्गाइ आदि लोग मौजूद रहे.