उत्तराखंड में सकरार ने छठवीं से लेकर 11वीं क्लास के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन के लिये गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के मुताबिक अब आठ फरवरी से छठवीं से लेकर 11वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी। लेकिन इस दौरान विद्यालयों में कोरोना सम्बंधी सभी नियमों का पालन किया जायेगा। इसके लिये सभी जिलों में जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है, कि वह अपने जिलों में कोविड़ सुरक्षा का खास ध्यान रखें।

आपको बता दें कि प्रदेश में बीते दस महीनों बाद स्कूल खोले जा रहे हैं। स्कूलों को खोले जाने पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि समस्त जिलाधिकारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने जिलों में चल रहे स्कूलों में सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित कराएंगे। ऐसे में यदि किसी भी स्कूल में संक्रमण की स्थिति पैदा होती है तो तत्काल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करना होगा।