हल्द्वानी. राजकीय सुशीला तिवारी अस्पताल जहां पर 700 से अधिक उपनल कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं आज होली के दिन ओपीडी भी बंद थी। उसके बाद भी इमरजेंसी में डॉक्टर्स वर्कलोड अधिक होने के बाद भी ड्यूटी पर इमरजेंसी मरीज देख रहे है.
रेडियोलॉजिस्ट विभाग में तैनात रेडियोलॉजिस्ट शंकर सरकार व उपेंद्र सिंह ने बताया कि उपनल कर्मचारियों और होली के बावजूद भी रोज की तरह कार्य हो रहा है. ओपीडी बंद होने के बाद भी 61 एक्स रे व 13 सिटी स्कैन दोपहर 2:00 बजे तक हो चुके हैं. जबकि ओपीडी खुलने पर भी इतने ही होते हैं. होली के दिन शराब पीने के केस अधिक देखे गए हैं. जिसकी वजह से एक्स-रे और सीटी स्कैन नॉर्मल दिन की तरह ही हुए. उन्होंने बताया कि स्टाफ में 15 कर्मचारी हैं. जिनमें 8 उपनल कर्मचारी और 7 कर्मचारी परमानेंट हैं. उपनल कर्मचारीकी हड़ताल से वर्कलोड बढ़ गया है. सभी 7 कर्मचारी तीन शिफ्टों में काम कर रहे हैं.
