हल्द्वानी. काठगोदाम से नई दिल्ली को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। हादसे के बाद इंजन लोकों पायलट ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। घटना की सूचना काठगोदाम रेलवे स्टेशन एवं हल्द्वानी रेलवे स्टेशन अधीक्षकों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। इधर सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । फिलहाल युवक के शिनाखत के प्रयास किये जा रहे है।