हल्द्वानी.मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक महानगर अध्यक्ष रवि बाल्मीकि की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने और आगामी चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति पर भी चर्चा की गई. बैठक में नए युवाओं को दल की अध्यक्षता दिलाई गई और साथ ही महानगर कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया. साथ ही कार्यकारिणी के विस्तार में अजय आर्य को महानगर उपाध्यक्ष, रमेश पवार नगर महामंत्री को जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही युवा प्रकोष्ठ के युवा महानगर अध्यक्ष का दायित्व सार्थक कुमार को सौंपा गया.

दल की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सार्थक कुमार, अजय आर्य, रमेश पवार, काशी प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, मयंक आर्य, शुभम कोहली, राजकुमार, अभिषेक कुमार, गिरीश लाल, राजू, सुरेंद्र शर्मा, रजनी मौर्य आदि शामिल थी. कार्यक्रम में महामंत्री यूकेडी सुनील उनियाल, तेज सिंह कार्की, कमल रावत, अशोक बोरा, उत्तम सिंह बिष्ट, मदन सिंह, इरफान अहमद, मनोज नेगी, दीवान सिंह आदि उपस्थित रहे.