हल्द्वानी – कोटाबाग मे ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से कोटाबाग ब्लॉक की भोजन माताओं ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सचिव उत्तराखंड शासन देहरादून को प्रेषित किया। इस अवसर पर सभी भोजन माताओं ने कहा कि सरकार भोजनमाताओ को स्कुलो से निकालने के लिए नये- नये जी.ओ. पास कर रही है। जिससे भोजनमाताओ मे हमेसा स्कुलो से निकाले जाने का भय बना हुआ है।

सरकार के इस व्यवहार से सभी भोजनमाता मानसिक तनाव मे जी रही है। जबकि हमसे विद्यालय में खाना बनाने के अतिरिक्त कमरो व मैदान की साफ सफाई और फुलवारी लगवाने का काम करवाया जाता है और हमारा मांदेय मात्र 2 हजार रुपये महीना है। हम भोजनमाता बहुत गरीब परिवार से है और इस महगाई मे 2 हजार रुपये में परिवार को चलाना बहुत कठिन हो गया है।
भोजनमाताओ ने कहा कि अगर सरकार ये अमानवीय जी.ओ. वापस नही करती है तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
भोजन माताओ की विभिन्न मांगे इस प्रकार है।
1-भोजन माताओं का न्यूनतम वेतन लागू करो।
2- अमानवीय जी. ओ. रद्द किया जाये।
3- सभी भोजनमाताओ को स्थाई नियुक्त किया जाये।
ज्ञापन देने वालों मे प्रेमा देवी, हेमा गोस्वामी, हंसी देवी, गीता देवी, राधा देवी, अनिता देवी, अम्बी देवी, कविता देवी, मुन्नी देवी, नीता आदि भोजनमाता शामिल रही।