सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा 2 फरवरी से चल रहे निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र में आज ममता करुणा सहयोग समिति की अध्यक्ष नीरजा बोरा आयी।जब उन्होंने देखा कि प्रशिक्षण केन्द्र में मशीने चार है और सीखने वाली महिलाएं पंद्रह है।तो उन्होंने तुरंत दो मशीनें मगाकर सस्था को दान की।नीरजा बोरा जेल में कैदियों को भी स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है।
सौहार्द जन सेवा समिति की अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने नीरजा बोरा का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे इस कार्य को सभी के द्वारा सराहा जा रहा है। कई लोग इसी तरह के केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं ।पर अभी सस्था के पास इतने संसाधन नहीं है। सभी का सहयोग रहा तो सस्था प्रशिक्षण केन्द्र बढ़ाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जा सके।क्योंकि लॉकडाउन के बीच कई प्राइवेट नोकरी कर रहे परिवारों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी है।
कार्यक्रम में प्रशिक्षिका मोना गड़ियां और प्रशिक्षण ले रही ललिता बडोला,राधिका नेनवाल, पुष्पा नेगी,दीपा,अनीता धामी,भगवती चौहान,अनीता पांडेय, मीना जोशी,हेमा भट्ट,किरण राठौर, शांति दुर्गापाल आदि शामिल रहे।