Amazon के फाउन्डर Jeff Bezos ने ceo का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अब उनकी जगह Andy Jassy कंपनी के नए ceo बनेंगे। इस घोषणा के साथ ही jeff bezos ने ये साफ किया है कि वो पूरी तरह से amazon से अलग नहीं हो रहे हैं। वो अब कुछ अन्य चीजों पर फोकस करेंगे।
Jeff ने बताया कि executive board के executive chairman के रूप में ऐमज़ान पर काम करेंगे। इस साल के अंत तक वे पद छोड़ देंगे। Bezos ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर इस फैसले के बारे में बताया है. Jeff Bezos ने पत्र में लिखा है, ‘मैं ये घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि मैं अमेजन कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाऊंगा और एंडी जेसी (Andy Jassy) अब कंपनी के नए CEO होंगे.
