कैलिफोर्निया में अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर एक एसयूवी और ट्रैक्टर-ट्रेलर की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भयानक थी की 13 लोगों की मोके पर ही मौत हो गई और इस हादसे का शिकार हुए लोग सड़क के आर-पार पड़े देखे गये. एसयूवी में कुल 25 लोग सवार थे. इस घटना की पुष्टि करने के बाद अधिकारियों ने इस बारे में बताया. अधिकारी मामले के पहलू को लेकर जांच भी कर रहे हैं. इस दौरान मैक्सिको के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में से अधिकतर लोग मैक्सिको के हैं.
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब कुछ लोग यात्रियों को वाहन से निकालने की कोशिश कर रहे थे और कुछ लोग सड़क किनारे छानबीन कर रहे थे. ट्रैक्टर ट्रेलर का सामने का किनारा एसयूवी के बायीं ओर लगा था और दो खाली ट्रेलर उसके पीछे जुड़े थे. कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्ती दल के प्रमुख उमर वाटसन ने बताया कि पुलिस ने 12 लोग मृत पाये।उनमे से एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई. और साथ ही उमर वाटसन यह वि बताया कि मरने वालों में कम से कम 10 लोग मैक्सिको से हैं.हालांकि अभी तक किसी की पहचान नहीं बतायी गयी है. साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि टक्कर के कारण का सही पता नहीं लग पाया है और पता लगाया जा रहा है कि इतने सारे लोग वाहन में क्यों सवार थे, जबकि उसमें सिर्फ आठ लोगों के बैठने की जगह थी.